operation-vajra

ग्रेटर नोएडा: अपराधियों के खिलाफ 48 घंटे के लिए चलाए गए ऑपरेशन वज्र अभियान के तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 113 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य रूप से वे अपराधी शामिल हैं, जिन पर सात साल से अधिक की सजा है और लंबे समय से फरार चल रहे थे।

ऑपरेशन वज्र के दौरान पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ 11 से 13 जनवरी तक ऑपरेशन वज्र चलाया गया। इस दौरान कुल 113 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जो अलग- अलग अपराधिक मामलों में फरार चल रहे थे।

इसमें हत्या के मामले में पांच, लूट में 14, गैंगस्टर एक्ट में 13, हत्या के प्रयास में 8,  दुष्कर्म के मामले में 2, अन्य सात वर्ष से अधिक मामले में 24 व कोर्ट द्वारा जारी होने वाले गैर जमानती वारंट के मामले में 46 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि ऑपरेशन वज्र के तहत पुलिस ने तीन बावरियों को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:

चीन की चैंगहौंग कंपनी यमुना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में लगायेगी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट