नोएडा: शुक्रवार से नोएडा स्टेडियम में शिल्पोत्सव नोएडा 2018 मेला शुरू होने जा रहा है। 10 दिनों तक चलने वाला शिल्पोत्सव में 26 अक्टूबर से शुरू होकर 4 नवंबर तक चलेगा। इस बार शिल्पोत्सव नोएडा 2018 की थीम ” संस्कृति एवं हस्तशिल्प ” होगी। शिल्पोत्सव मेला का आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन, नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन और वस्त्र एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। शिल्पोत्सव मेले का उद्घाटन 26अक्टूबर शाम 7.00 बजे पर्यटन, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा और केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा द्वारा किया जाएगा।
इस मेले में अधिक देश, विदेश के 300 से अधिक शिल्पियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। इस मेले में उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब तथा हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों के हैंडलूम और हेंडीक्राफ्ट के शिल्पिगण एवं विदेशी शिल्पियों में थाईलैंड, चीन तथा बंगलादेश द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
साथ ही शिल्पोत्सव के मेले में विभिन्न प्रान्तों के प्रसिद्ध व्यजनों एवं खान पान भी देखने को मिलेगा। जिसमे सभी दर्शकों एवं खरीदारों और बच्चों के लिए खास ध्यान रखा गया। वही दर्शकों को सभी राज्य के सामान के साथ स्वादिष्ट खाने का स्वाद भी मिलेगा। वही दूसरी तरफ इस मेले में पर्यटन एवं व्यावसाविक क्षेत्र में दिन प्रतिदिन की वस्तुओं व खेल का सामान , एडवेंचर तथा व्यापार सम्बन्धी सामग्री हेतु लगभग 100 स्टाल होंगे। वही बच्चों के लिए इस मेले में मनोरंजन को लेकर फनजोन में काफी झूले की व्यवस्था भी की गई है।
दस दिवसीय मेले के आयोजन में गौतमबुद्ध नगर के स्थानीय स्कूलों के छात्र – छात्राओं के लिए “इंटर स्कूल फॉक डांस प्रतियोगिता शाम 5 से 7 बजे तक होगा । साथ ही शाम 7 बजे से 10 बजे तक मशहूर कलाकारों जैसे कि संजीवनी , शान , साधना सरगम , राकेश मेनी , गीतांजली द्वारा कथक नृत्य , अशोक मस्ती द्वारा पंजाबी पॉप , मूंगफली बैंड तथा मशहूर कवियों द्वारा कवि सम्मेलन और प्रसिद्ध गायकों द्वारा गाने की भी प्रस्तुति दी जाएगी। इस महोत्सव में प्रति व्यक्ति का टिकट 20 रुपये तथा 3 वर्ष तक के बच्चो विकलांग व बुजुर्ग के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए गोल्फ कार्ट तथा स्टाल सर्विस उपलब्ध रहेगी।