ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रोजा जलालपुर गांव में रविवार सुबह एक आवारा कुत्ते ने छह साल के मासूम बच्चे पर अचानक हमला कर बच्चे के सिर पर बुरी तरह से काट लिया. बच्चे की चीख पुकार सुनकर बच्चे के परिजनों एवं आसपड़ोस के लोगों ने बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। बच्चे के सिर में बीस टांके लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कुत्तों का आतंक है।
प्राप्त जानकारी के मुताविक मूलरूप से बुलंदशहर के रहने वाले रविंद्र एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। वह परिवार के साथ ईकोटेक-तीन कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित रोजा जलालपुर गांव में किराये के मकान में रहते हैं। रविवार सुबह उनका छह साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान उस पर एक आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया और सिर पर बुरीतरह काट लिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर बच्चे के परिजनों एवं आसपड़ोस के लोगों ने बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। ग्रामीणों की मदद से बच्चे को बिसरख स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया। बच्चे के सिर में 20 टांके लगे हैं और हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड: पांच साल की बच्ची को घर के आंगन से उठा ले गया तेंदुआ, क्षत-विक्षत मिला शव