yamuna-authority-scheme

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण आगामी 14 जनवरी को यमुना औद्योगिक क्षेत्र में एक साथ तीन स्कीम लांच करने जा रहा है। इसमें संस्थागत (Institutional), व्यावसायिक (Commercial) तथा कियोस्क (Kiosks) की स्कीम शामिल है। संस्थागत व कमर्शियल स्कीम में 80-80 भूखण्ड होंगे। इसके अलावा अलग-अलग सेक्टरों में 15 कियोस्क भी आवंटित किये जाएंगे। इस स्कीम से प्राधिकरण को लगभग 170 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। यह जानकारी सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने दी है।

ओपन एंडेड होगी 80 भूखण्ड की संस्थागत स्कीम 

संस्थागत स्कीम ओपन एंडेड होगी यानी योजना अवधि के दौरान किसी भी समय भूखण्ड स्वामी इस स्कीम के तहत आने वाले भूखंडों को खरीद या बेच सकता है। संस्थागत स्कीम सेक्टर 18, 20, 22 डी व 22 E में लांच की जा रही है। जिसमें नर्सरी स्कूल, सीनियर/हायर सेकेंडरी स्कूल, वॉकेशनल इंस्टीटयूट, डिग्री व पीजी कालेज, प्रोफेसनल कॉलेज, मेडिकल कॉलेज (हास्पीटल), यूनिवर्सिटी व ओल्ड ऐज होम शामिल हैं। स्कीम में सबसे छोटा भूखण्ड 4000 वर्ग मीटर तथा सबसे बड़ा भूखण्ड 80 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा होगा। छोटे भूखण्ड की आवंटन दर ज्यादा होगी। हॉस्पीटल के भूखण्ड की आवंटन दरें 9975 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगी। सीईओ ने बताया कि भूखण्ड की कुल कीमत का 10 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन मनी तथा 20 प्रतिशत अलॉटमेंट मनी जमा करनी होगी। शेष धनराशि पांच साल में 10 किस्तों में जमा करनी होगी।

सेक्टर 18 व 20 में कुल 80 भूखण्ड होंगे कमर्शियल स्कीम में

यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण 14 जनवरी को ही कमर्शियल स्कीम भी लांच करने जा रहा है। यह स्कीम सेक्टर 18 व 20 में होगी। जिसमें कुल 80 भूखण्ड होगे। जिसमे सबसे छोटा 76 वर्ग मीटर तथा सबसे बड़ा भूखण्ड 162 वर्ग मीटर का होगा।

15 कियोस्क होंगे 5 सेक्टरों में कियोस्क स्कीम के तहत

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 14 जनवरी को पांच सेक्टरों में 10 मीटर तथा 12 मीटर के 15 कियोस्क की भी स्कीम लांच करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड के सदभव रौतेला ने शतरंज में रचा इतिहास, 8 साल की उम्र में बने एशिया के नंबर 1 खिलाड़ी