coronavirus covid-19

नोएडा : गौतमबुद्धनगर जनपद में आज कोरोना COVID19 के 17 नए मामले सामने आये हैं। शनिवार को जिला सर्विलांस अधिकारी द्वारा जारी सैंपल जांच रिपोर्ट में 17 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 323 हो गई है। इसके अलावा आज 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, अब तक जिले में कुल 221 ठीक हो चुके हैं।

शनिवार को जो 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमे से 5 मरीज नोएडा सेक्टर-73 के सरफाबाद गांव के, 3 मरीज नंगला चरनदास, सेक्टर-81 नोएडा, एक 42 वर्षीय व्यक्ति बरोला सेक्टर-49 नॉएडा, एक 33 वर्षीय युवक गिजौड़, सेक्टर-53 नोएडा का, एक 35 वर्षीय युवक हरौला सेक्टर-5 नोएडा का रहने वाला है। जबकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख गांव में 2 मामले सामने आए हैं। इनमें 29 वर्ष की एक महिला और 49 वर्ष का एक पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के कासना गांव में एक 25 वर्ष का युवक कोरोनावायरस से संक्रमित हो गया है। एक 23 वर्षीय युवक गौर सिटी-2, ग्रेटर नोएडा, 2 लोग इको विलेज सुपरटेक ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं।