Tarun Gogoi died

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का आज शाम करीब 5:34 बजे निधन हो गया है। 86 वर्षीय गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार शाम अंतिम सांस ली। पूर्व मुख्यमंत्री गोगोई के निधन पर पीएम नरेन्द्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है। 3 बार असम के मुख्यमंत्री व 6 बार के लोकसभा सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण गोगोई पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी हालत काफी नाजुक थी और वह वेंटिलेटर पर थे। शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था। गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। 11 अक्टूबर 1934 को जोरहाट में जन्मे तरुण गोगोई 15 साल तक असम के मुख्यमंत्री रहे।

उनके निधन पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “तरुण गोगोई जी एक लोकप्रिय नेता और एक वयोवृद्ध प्रशासक थे, जिन्हें असम के साथ-साथ केंद्र में भी राजनीतिक अनुभव था। उनके निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। शांति।”