Garhwali Mangal song Maithili Thakur

देहरादून : सोशल मीडिया (YouTube और Facebook) पर मैथिली और भोजपुरी गाने प्रस्तुत कर इंटरनेट सनसनी बनी बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर किसी परिचय की मोहताज नहीं है। अक्सर मैथिली और भोजपुरी गीत गाने वाली मैथिली ठाकुर कभीकभार बॉलीवुड और अन्य राज्यों के पारंपरिक लोक संगीत भी गाती हैं। बीते दिनों मैथिली ठाकुर ने कुमाऊंनी स्वाल पथाई गीत सुआ रे सुआ बणखंडी सुआ” गाया था। जिसे उत्तराखंड के लोगों सहित पूरे देशभर में काफी पसंद किया था। और अब मैथिली ने पारम्परिक गढ़वाली मांगल गीत “दे द्यावा बाबाजी कन्या कु दान…” को हूबहू गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

मैथिली की खूबसूरत आवाज में गढ़वाली मांगल गीत सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है। बता दें कि मैथिली ठाकुर के सोशल मीडिया में करोड़ों फैन हैं। वह अपने दो छोटे भाइयों ऋषभ ठाकुर, अयाची ठाकुर के साथ देखी जाती है। ऋषभ तबले पर संगत देते हैं जबकि अयाची भी एक गायक हैं। तीन भाई-बहनों को उनके पिता ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम और तबला में प्रशिक्षित किया था।

गढ़वाली मंगल गीत (हल्दी हात) मैथिली ठाकुर, ऋषभ ठाकुर, अयाची ठाकुर