gautam-gambhir-join-bjp

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी की टीम में शामिल हो गए हैं। गौतम गंभीर ने शुक्रवार को दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।

इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि मैं अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद और बीजेपी को धन्यवाद देता हूं कि मुझे बीजेपी के माध्यम से देश की सेवा करने का मौका मिला है। गौतम गंभीर ने कहा कि मै प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित हैं।

गौतम गंभीर को लेकर लंबे समय से कयास लगाये जा रहे थे कि वह राजनीति में उतर सकते हैं।  और अब बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि बीजेपी गौतम गंभीर को नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाएगी। हालांकि जेटली ने कहा कि गंभीर के चुनाव लड़ने पर फैसला बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति लेगी।


यह भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने की पहली लिस्ट जारी, यूपी, उत्तराखंड सहित ये हैं 184 उम्मीदवारों के नाम