abhinandan

नई दिल्ली : आखिकार भारत के सख्त रवये के आगे पाकिस्तान को झुकना पड़ा, सेना के संभावित ऐक्शन से घबराए पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा कर दी है। पाक संसद के साझा सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि शांति का संकेत देते हुए हम भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को कल रिहा कर देंगे।

बतादें कि बुधवार को पाकिस्तान के एक फाइटर जेट F-16 को मार गिराने के बाद दूसरे फाइटर जेट का पीछा करते हुए भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का मिग 21 भी क्रैश हो गया. इस दौरान वे पैराशूट से उतरते समय वे दुर्भाग्यवश सीमा पार दुश्मन के इलाके में उतर गए. जहाँ से पाकिस्तानी फ़ौज उन्हें कैदकर अपने साथ ले गई. इस दौरान कई वीडियो वायरल हुई। जिनमे पाकिस्तानियों द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन कुमार को बुरी तरह से मरते पीटते हुए दिखाया गया था।

जिसके बाद आज पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने एक टीवी चैनल से कहा कि अगर पायलट (विंग कमांडर अभिनंदन) की वापसी से डि-एस्केलेशन होता है, तो पाकिस्तान पायलट को भी लौटने के लिए तैयार है। कुरैशी ने एक और पैंतरा चलते हुए कहा कि इमरान खान भारत के पीएम को फोन करने को तैयार हैं। हालँकि भारत ने इसका कड़ा जवाब दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पायलट की जल्द रिहाई होनी चाहिए, सौदेबाजी का तो सवाल ही नहीं उठता है। पाकिस्तान ने अपने ऊपर चौतरफा दबाव बनते देख भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को कल रिहा करने की घोषणा कर दी है।


यह भी पढ़ें:

पायलट अभिनंदन की वापसी पर पाकिस्तान ने रखी शर्त, भारत ने दिया कड़ा जवाब