नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जा रहे चौथे वन डे मैच में टीम इंडिया में दमकेदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 358 बनाये। आज आइएस बिंद्रा स्टेडियम में टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का सुनहरा अवसर है।
मोहाली के पीसीए ग्राउंड में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शिखर धवन की शनदार शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 359 रन का टारगेट दिया।
आज टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। टीम इंडिया का पहला विकेट 31वें ओवर में 193 रन पर रोहित शर्मा के रूप में गिरा. हिटमैंन रोहित शर्मा ने 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 92 गेंदों में 95 रन बनाये। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 115 गेंदों में 143 रनों की बेहतरीन पारी खेली. शिखर ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 3 शानदार छक्के तथा 18 चौके लगाये। इसके अलावा रिषभ पन्त ने 36 तथा के.एल. राहुल और विजय शंकर ने 26 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिन्स में 70 रन देकर 5 विकेट लिए.
टीम ऑस्ट्रेलिया
आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, ऐश्टन टर्नर, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जाय रिचर्डसन, पैट कमिंस, जेसन बेहरनडॉर्फ, एडम जंपा
टीम इंडिया
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह