corona-case-reached-3-lakhs in india

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों आज एक बार फिर से इजाफा हुआ. सोमवार को जहाँ राज्य में कुल 08 कोरोना के मामले सामने आये थे। वहीँ आज मंगलवार को 51 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 2881 हो गई है। इसबीच एक और राहत की बात यह है कि कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है। अबतक 2231 (77.44%) लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 582 एक्टिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन हैं। वहीं अब तक 41 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 27 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को विभिन्न लैबों से 1198 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 51 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें सबसे ज्यादा 28 उधमसिंह नगर जनपद से, 12 देहरादून जिले से, 04 नैनीताल जिले से, बागेश्वर तथा उत्तरकाशी से 2-2, पौड़ी, चमोली तथा चम्पावत से एक-एक कोरोना में मरीज सामने आयें हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून693
नैनीताल474
टिहरी416
हरिद्वार313
उधमसिंह नगर259
पौड़ी142
अल्मोड़ा176
पिथौरागढ़65
चमोली74
उत्तरकाशी66
बागेश्वर83
चंपावत55
रुद्रप्रयाग66
कुल2831