देहरादून: 30 मई, 2018, हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर उत्तराचंल प्रेस क्लब में आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 36 पत्रकारों को सम्मानित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के जागरूक प्रहरी हैं। सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए हर सम्भव मद्द करेगी। श्री रावत ने कहा कि प्रेस क्लब भवन निर्माण को तेजी से पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर दैनिक जागरण के राज्य सम्पादक श्री कुशल कोठियाल ने कहा कि पत्रकारिता के गौरवपूर्ण इतिहास से प्रेरणा लेकर वर्तमान को सुधारने के लिए चिंता की जानी चाहिये ताकि भविष्य को संवारा जा सके। हिन्दुस्तान व अमर उजाला के पूर्व स्थानीय सम्पादक श्री दिनेश जुयाल ने कहा कि पत्रकारिता जिंदा रहनी चाहिये। इसमें धीरे-धीरे हो रहे हृास को रोकने के लिये गंभीर प्रयासों की जरूरत है। विचार गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र नाथ कौशिक, राम प्रताप मिश्र साकेती, भागीरथ शर्मा, रमेश कुडियाल, जितेन्द्र अथंवाल, शिशिर प्रशांत के साथ ही विधायक, राजपुर रोड, खजान दास, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील उनियाल ‘‘गामा‘‘ ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूपेन्द्र कण्डारी, और संचालन महामंत्री रविन्द्र बड़थ्वाल ने किया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में सर्वश्री इकबाल बासू, रविन्द्रनाथ कौशिक, दिनेश शास़्त्री, संजय कोठियाल, रमेश कुड़ियाल, किरन शर्मा, संजय घिल्डियाल, राम प्रताप मिश्र साकेती, रचना पांधी, भगीरथ शर्मा, सुनील पांधी, ज्योत्सना, दीप्ति सक्सेना, आशीष तिवारी, किशोर अरोड़ा, प्रदीप आहूजा, ज्योतिर्मय थपलियाल, गौरव मिश्रा, कमल शर्मा, मदनमोहन लखेड़ा, दिलीप बिष्ट, सुलोचना पयाल, मुकेश राजपूत, नारायण परगाई, विनीत शर्मा, संदीप गुसांई, पंकज पंवार, पवन नेगी, इन्द्रदेव रतूडी, मनोज ईष्टवाल शामिल थे।

समारोह में क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिधर शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, कोषाध्यक्ष संजीव कंडवाल, सयुंक्त मंत्री रश्मि खत्री, सम्प्रेक्षक मंगेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य शूरवीर सिंह भण्डारी, दरबान सिंह, बालम सिंह तोपवाल, शशि शेखर, विनोद पुण्डीर, मंजुल सिंह मांजिला, पदेन सदस्य व पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, अनूप गैरोला, चेतन गुरूंग, व वरिष्ठ पत्रकार डीएस कुंवर, विकास धूलिया, देवेन्द्र सत्ती, रमेश प्रसाद पुरी, अजय गोयल, विकास गुसाईं समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।