पौड़ी गढ़वाल: गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में कमिश्नरी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण जयन्ती समारोह कार्यक्रम में शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री अमृत आंचल योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी के बच्चों को मुख्यमंत्री के हाथों दूध पिलाकर कर इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले प्रदेश के करीब 1 लाख 66 हजार बच्चों को दूध व पौष्टिक आहार उपलब्ध हो सकेगा। पौड़ी के कंडोलिया मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाल कमिश्नरी स्वर्ण जयंती समारोह को यादगार बनाया जाएगा। सरकार पौड़ी के विकास में कोई कमी नहीं रखेगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के हाथों पौड़ी मण्डल में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इनमें पौड़ी के जिलाधिकारी समेत विभिन्न जिलों में तैनात अधिकारी शामिल हैं।
मंडल में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित होने वाले अधिकारीयों में पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, संम्भागीय परिवहन अधिकारी डॉ. अनीता चमोला, सहायक निरीक्षक विपिन्न पाठक, अधिशाशी अधिकारी डोईवाला विजय प्रतापसिंह चैहान, नगर आयुक्त ऋषिकेश चतरसिंह चैहान, अधिशाशी अधिकारी गोपेश्वर अनिल पंत, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी पौड़ी, डीडीओ पौड़ी वेदप्रकाश, बीडीओ कोट सुरेंद्र दत्त नौटियाल, अधिशाशी अधिकारी उखीमठ धर्मानंद व टिहरी हिमांशु कफटिया शामिल हैं।
देवभूमि संवाद के लिए पौड़ी से जगमोहन डांगी
यह भी पढ़ें:
पौड़ी में त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक: चौखुटिया को नगर पंचायत का दर्जा सहित कई अहम फैसले