matrishakti-samman

श्रीनगर गढ़वाल: अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मैक्स इन्सटिटूयट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा अदिति न्यास, श्रीनगर गढ़वाल मे क्षेत्र की महिलाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में आईएसएस अनुराधा पाल (एसडीएम, कीर्तिनगर) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। इसके अलावा श्रीमती रुचि बलौदी (अध्यक्षा संदिप्त समिति), प्रो हिमांशु बौड़ाई राजनीति विज्ञान (हे.न.ब.वि.वि. श्रीनगर) विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर समाज की बेहतरी के लिए काम करने वाली क्षेत्र की  14 महिलाओं को मैक्स संस्थान की ओर से मातृशक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। मातृशक्ति सम्मान से सम्मानित महिलाओं में डॉ. लता पाण्डेय, संध्या नेगी, डॉ. मंजू राणा, शिल्पी सलौजा, आरती पुंडीर, संगीता फरासी, अंजली खैर, शिवानी पाण्डेय, राजेश्‍वरी रावत, विजय लक्ष्मी रतूड़ी, मीना रावत,पूजा बिष्ट, प्रभा खंडूरी, रेखा चौहान आदि शामिल हैं। इसके अलावा महिलाओ को सशक्त बनाने तथा मातृशक्ति को बढ़ावा देने के लिए सदैव प्रयासरत सामाजिक कार्यकर्त्ता गिरीश पैन्यूली (बन्नू भाई) को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।matrishakti-samman

इसके साथ ही श्रीमती रुचि बलौदी (अध्यक्षा संदिप्ति समिति) ने रिब्बन काट कर संस्थान द्वारा चलाई जा रही महिला कुकिंग क्लासेस’ का भी उद्दघाटन किया गया। इस अवसर पर मैक्स संस्थान के निदेषक जितेन्द्र धीर, सत्यजीत खंडूरी, शिक्षक महेश गिरि, प्रधानचार्य अभिषेक नेगी, एडमिन हेड पूजा बिष्ट, शिक्षक अमित शुक्ला, रोशनी रतूड़ी, साहित्यकार बिष्णु कुकरती, छात्र नेता आयुष मियां आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

समाज के सर्वागीण विकास के लिए महिलाओं का सशक्त होना जरूरी है-सीएम त्रिवेन्द्र