ग्रेटर नोएडा: शहर की सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने हर साल की भांति इस साल भी क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में 25 दिसम्बर को ग्रेटर नोएडा शहर के PHI-4 एवं CHI-3 क्षेत्र में रह रहे मजदूरों के परिवारों को ठिठुरती सर्दी में कम्बल एवं गर्म कपड़े वितरित कर किये। तथा उनके बच्चों को बिस्किट तथा कॉपी, पेंसिल वितरित किये।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” पिछले 12-13 वर्षों से लगातार निर्माणाधीन ईमारतों में काम कर रहे मजदूरों एवं निर्धन वर्ग के बच्चों को कम्बल, गर्म कपड़े तथा स्टेशनरी आदि वितिरित करती आ रही है। इसीक्रम में बुधवार को करीब 12 बजे समिति के सदस्यों ने चूहड़पुर खादर PHI-4 एवं CHI-3 में एकत्रित होकर, आसपास रह रहे मजदूरों को कम्बल, स्वेटर, जाकेट व अन्य गर्म कपड़े तथा उनके बच्चों को बिस्किट तथा कॉपी, पेंसिल वितरित किये।
इस नेक कार्य में समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, जैनेंद्र पाल सिंह रावत, अशोक उपाध्याय, तारा दत्त शर्मा, बच्ची राम रतुडी, हेम भट्ट, गणेश चंद्र भट्ट, चंद्र नौटियाल, संतोष शाह, पूरन सिंह पिलख्वाल, केसी पंत, हर्षवर्धन जोशी, डीएस नेगी, सुशील डबराल, हेमचंद जोशी, दिनेश पँवार, राजेंद्र कोरंगा, यतेन्द्र कुमार पंत, हेमचंद जोशी सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।