पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहाँ आये दिन कोई न कोई दुर्घटना घट रही है। अभी कल ही बागेश्वर में बरातियों को ले जा रही एक कार खाई में गिर गई थी। जिसमे दूल्हे के पिता की मौत हो गई थी। और आज फिर से उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में एक बड़े सड़क हादसे की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पौड़ी के खंड मल्ला गांव के पास हुआ बरातियों से भरी एक मैक्स वाहन संख्या UA07L 0847 खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए है, तीन लोग गंभीर बताये जा रहे हैं। जिन्हें हायर सेंटर पौड़ी रेफर किया गया है। वाहन में चालक समेत कुल 11 लोग सवार थे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घायलों में मनोहर सिंह (32) पुत्र रामदत्त घनसाला सांकरसैण, प्रदीप (31) पुत्र धर्मानंद सांकरसैण, विशम्बर (35) पुत्र रामदत्त सांकरसैण, रविंद्र (32) पुत्र मानसिंह सिमलथ, नरेंद्र सिंह (32) पुत्र रामचरण, संकुली देवी (46) पत्नी आनन्द सिंह स्योली, महाराज (45) ओलड़ी आदि शामिल हैं। वहीँ मृतक का नाम सुरेन्द्र (27) पुत्र राम चरण बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा बारातियों को लेकर जा रही कार खाई में गिरी, दूल्हे के पिता की मौत