देहरादून : उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रविवार को लोकगायिका स्वर कोकिला संगीता ढौंडियाल सहित प्रदेश की 12 शख्सियतों को “उत्तराखंड रत्न” से सम्मानित किया गया। संगीता ढौंडियाल को लोकसंस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया।
रविवार को उत्तरांचल पीजी कॉलेज ऑफ बॉयो मेडिकल सांइसेज में आयोजित ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इन्टेक्चुअल्स के 40वें वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में समाज के लिए उल्लेखनीय काम करने वाले उत्तराखंड की 12 शख्सियतों को “उत्तराखंड रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया। “उत्तराखंड रत्न” सम्मान पाने वालों में चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति डॉ. हेमचंद्र, एम्स ऋषिकेश के निदेशक डॉ. रविकांत, उत्तरांचल पीजी कॉलेज के प्रबंध निदेशक गुरुदेव सिंह वार्ने, डॉ. अनुराग गर्ग, डॉ. बलवंद सिंह रावत, लोकगायिका संगीता ढौंडियाल, अग्रिम रस्तोगी, आशीष अग्रवाल, सचिन जैन, धीरेंद्र सिंह पंवार, अरुण अग्रवाल, डॉ. विजय सिंह, सौरभ रोशन बंसल और शावेज शामिल हैं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल, डॉ फारूक के साथ ही अन्य शिक्षाविद , साहित्यकार व देश की अन्य प्रसिद्ध शख्सियत उपस्थित रहीं।