Shamford-School-Earth-Day

श्रीनगर गढ़वाल: शैमफोर्ड विद्यालय श्रीनगर की ओर से 22 अप्रैल को अर्थ-डे के अवसर पर मंगलवार को एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर सर्वप्रथम प्रधानाचार्या श्रीमती शशि कला नेगी ने विद्यालय प्रांगण में बच्चों को संबोधित करते हुए पृथ्वी एवं इसके महत्व के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने के साथ-साथ बच्चों को पृथ्वी से संबंधित नारे भी दिए। इस अभियान के आरम्भ का प्रयोजन गेलार्ड नेल्सन की ओर से अमेरिका में प्रस्तावित किया गया था। 1970 में इसका प्रथम आयोजन किया गया था और तब से प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन उत्तरोतर वैश्विक स्तर पर बढ़ता जा रहा है। बच्चे किसी भी देश की भावी पीढ़ी होते हैं। इसलिए गेलार्ड नेल्सन ने इसे अप्रैल माह में मनाने का प्रस्ताव दिया ताकि भावी पीढ़ी ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग कर जागरूक बन सके।Shamford-School-Earth-Day

जन जागरूकता रैली जीआईएंडटीआई से होते हुए श्रीनगर बाजार के सभी मार्गों से होती हुई निकाली गई ताकि समाज के सभी वर्गों को जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर रैली के लिए कलात्मक एवं आकर्षक पोस्टर एवं बैनर तैयार किए गए। तथा विभिन्न नारों के साथ रैली सुसज्जित किया गया। बतादें कि अर्थ-डे प्रत्येक वर्ष किसी ने किसी विचारधारा पर आधारित होता है। इस वर्ष का विषय है “हमारी जातियों का संरक्षण”। रैली में स्कूली बच्चों के साथ आरती, किरण, स्वाति, आरुषि और पूजा आदि शिक्षिकाओं ने भी प्रतिभाग किया। रैली का उद्देश्य बच्चों एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को पृथ्वी एवं इसके महत्व तथा हमारे कर्तव्य का बोध कराना था। जिसके लिए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।