car-accident-champavat

चम्पावत:  उत्तराखंड के चम्पावत से एक दुखद खबर आ रही है। चम्पावत से लोहाघाट जा रही प्राइवेट कार  के ऊपर पेड़  गिरने से उसमे बैठी दो महिलाओ की दर्दनाक  मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 11.30 बजे चम्पावत से लोहाघाट की ओर जा रही मारूती स्टीम कार संख्या यूपी-16-K-8119 के ऊपर अचानक चीड़ का पेड़ गिरने से उसमें सवार मुन्नी पाण्डेय, उम्र 54 वर्ष, निवासी छतार पुनेड़ी, चम्पावत तथा दुर्गा देवी उम्र 72 वर्ष, निवासी कनलगाव, चम्पावत गंभीर रूप से घायल हो गए.car-accident-champavat

घायलों को ग्रामीणों की मदद से कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया. परन्तु चिकित्सालय ले जाते समय दोनों महिलाओं की  मृत्यु हो गई। वहीं वाहन चालक  विनोद चौधरी  मामूली रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना चम्पावत से लगभग 3 किलोमीटर दूर लोहाघाट की ओर तिलोन के पास हुई। घटना ऑल वेदर सड़क निर्माण के दौरान एक पेड़ गिरने से बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:

कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, मुठभेड़ जारी, दो जवानों के घायल होने की खबर