हल्द्वानी: उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में कल देर रात से अब तक तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों के मौत की खबर है जबकि 2 लोग घायल बताये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले हादसे में हादसा कालाढूंगी- चकलुवा देवीपुरा चौराहे पर एक स्कूल बस और एक बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में रतनपुर निवासी बाइक सवार युवक की बस के नीचे आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा हादसा कालाढूंगी रामनगर मार्ग में पुलिया पर एक मारुति बैन पलट जाने से हुआ। इस हादसे में दो लोग घायल बताये जा रहे हैं। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
हल्द्वानी में ही तीसरी सड़क दुर्घटना में बुधवार देर रात की है। इस हादसे में हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार देर रात एक कार अचानक अनियंत्रित होकर हल्द्वानी तहसील परिसर के पास खड़ी रोडवेज बस में घुस गई। इस हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह भी पढ़ें: