youth arrested with a smack in Srinagar Garhwal

श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड में नशे का कारोबार अब मैदानी इलाकों से होते हुए पहाड़ी क्षेत्रों तक पहुँचने लगा है। मंगलवार को श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को स्मैक के साथ रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार किया। पुलिस को उनके पास से 6.40 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर कोतवाली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डांग-ऐठाणा रोड़ के समीप दो युवक नशे का धंधा कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने डांग-ऐठाणा रोड़ पर दो संदिग्ध युवको को रोककर पूछताछ की. युवकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली, तलाशी में दोनों युवकों के पास 3.30 ग्राम व 3.10 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। कड़ी पूछताछ में अविनाश तड़ियाल (28 वर्ष) निवासी कमलेश्वर व अक्षय मिंया (26 वर्ष) निवासी डांग एठाणा ने बताया कि वे हरिद्वार व देहरादून से स्मैक खरीदकर लाये थे। दोनों के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई इंद्रजीत सिंह राणा, कांस्टेबल आनंद प्रकाश, बृजमोहन भट्ट, मनोज भट्ट, सुंदर सिंह शामिल थे।