all-weather-roads-construction

नई टिहरी: उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी पर पहाड़ी से अचनक मलबा गिरने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ऋषिकेश-चम्बा-गंगोत्री राजमार्ग पर नागणी के नजदीक ऑलवेदर रोड के कार्य में लगी जेसीबी पर अचानक पहाड़ी खिसकने से भारी मलबा आ गिरा। इस हादसे में दो लोग जिंदा दफन हो गए। इस दौरान भारी मलबा आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया।

हादसे की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मलबा हटाया और मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला। हादसे में मरे दोनों लोग जेसीबी (पोकलैंड) मशीन के चालक और हेल्पर थे। चालक की पहचान अजय कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र रामबाबू साहनी निवासी असोई बैशाली बिहार के रूप में हुई। जबकि हेल्पर हेल्पर के शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें:

डिजिटल प्रदेश बन रहा है उत्तराखंड, एक साल में ब्राडबैंड सेवा से जुड़ेगा हर गांव