International-womens-day

नई दिल्ली:  नई सोच, नई पहल के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी 10 मार्च को  दिल्ली के गढ़वाल भवन में राजनैतिक, सामाजिक,सांस्कृतिक और साहित्यिक क्षेत्र की हस्तियों की मौजूदगी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अम्मान समरोह में विभिन्न क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में असाधारण कार्य करने वाली उत्तराखंड की महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा।

सम्मान समारोह कार्यक्रम के संयोजक, दिल्ली हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी 10 मार्च को नई दिल्ली के गढ़वाल भवन में उत्तराखंड की राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक हस्तियों की मौजूदगी में सुबह 11 बजे से महिला सम्मान समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ। धन सिंह रावत, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी,  बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू सहित कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहेंगी। इसके अलावा उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक और साहित्यिक हस्तियों सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनधि भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:

डिजिटल प्रदेश बन रहा है उत्तराखंड, एक साल में ब्राडबैंड सेवा से जुड़ेगा हर गांव