pawandeep rajan indian idol

Indian Idol 2021: अपनी दिलकश आवाज और खुबसूरत गायिकी के दम पर इन दिनों टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 2021 में उत्तराखंड के पवनदीप राजन धूम मचा रहे हैं। इंडियन आइडल में अपनी अलग पहचान बना चुके पवनदीप राजन जजों के साथ-साथ सभी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनकी गायिकी ने न सिर्फ उन्हें इंडियन आइडल में मजबूत में जीत का मजबूत दावेदार बनाया है, बल्कि देशभर से उन्हें काफी प्यार मिल रहा है।

उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन की गायकी के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मुरीद हो गए हैं। रविवार को उन्होंने मशहूर रियलिटी सिंगिग के ग्रैंड फिनाले में पवनदीप राजन को समर्थन और वोट देने के लिए प्रदेशवासियों से अपील की।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने बाकायदा एक वीडियो संदेश के जरिये पवनदीप के समर्थन में राज्य के लोगों से वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारी देवभूमि उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल में अपनी गायकी के दम पर न सिर्फ प्रदेश वासियों के दिलों में जगह बनाई है, बल्कि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से पवनदीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पवनदीप को वोट और सपोर्ट कर उन्हें विजेता बनाएं।

मूल रूप से कुमाऊं के चंपावत जिले के वल्चौड़ा गांव के रहने वाले पवनदीप राजन के अन्दर अपनी मखमली आवाज का जादू बिखरने के साथ ही संगीत से जुड़े हर वाद्य यंत्र को सधे कलाकार की तरह बजाने की खूबी है। पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल शो के माध्यम से न सिर्फ उत्तराखंड गौरव बढ़ाया है, बल्कि गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों के जरिये देवभूमि के प्राकृतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक सौंदर्य और आस्था को देश दुनिया के सामने सुरीले अंदाज में बयान किया है।