District Executive meeting of Junior High School Teachers Association Pauri

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ पौड़ी की रविवार को जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है। कोरोना संक्रमण महामारी के कारण काफी समय से बैठक का आयोजन नही हो पाया था। वर्तमान समय में कोरोना वायरस का संक्रमण सामान्य होता जा रहा है। इसको देखते हुए 24 जनवरी 2021 को जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक बीआरसी सभागार कोटद्वार विकास खंड दुगड़डा (कोटद्वार) में आयोजित की गई। सर्व प्रथम जनपद कार्य कारिणी द्वारा ब्लाक अध्यक्ष थलीसैण स्व. पयाल जी, श्रीमती विद्यावती, स्व. गम्भीर सिंह के आकस्मिक निधन पर श्रद्धाजंली अर्पित कर शोक व्यक्त किया गया। उसके जनपदीय बैठक में निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

  • 17140 का निर्धारण एवं एरियर।
  • वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वेतनमान का निर्धारण।
  • प्रोन्नत बेतनमान के आवेदन पत्र ।
  • वरिष्ठता सूची का प्रकाशन।
  • प्र ०अ० जूनियर हाईस्कूल के रिक्त पदों पर पदोन्नति।
  • जूनियर हाईस्कूलों के रिक्त स० अ० के पदों पर पदोन्नति।
  • चयन वेतनमान प्राप्त शिक्षकों को भी 17140 वेतनमान के संबंध में।
  • कोरोना काल मे जून माह मैं ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को उपार्जित अवकाश के सम्बन्ध में
  • पृथक संचालित उच्चीकृत विद्यालयों को अनुदान राशि के सम्बन्ध में
  • मेडिकल बिलों के सम्बन्ध में।चिकित्सा प्रतिपूर्ति।
  • 5400 ग्रेड पे पर बोनस सुविधा के सम्बन्ध में
  • जीपीएफ पासबुकों में अंकना।
  • सर्व शिक्षा विद्यालयों में भी प्र०अ० पद पर पदोन्नति की जाय।
  • गोल्डन कार्ड में आ रही विसंगतियों को दूर किया जाय।
  • शिक्षकों को स्थायीकरण का लाभ दिया जाय।
  • 30% एलटी समायोजन का लाभ जल्द से जल्द दिये जाने के संम्बन्ध में।

बैठक में प्रान्तीय उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत ने कहा कि 28 दिसम्बर 2018 शासनादेश के अनुसार जूनियर सहायकों को 17140 वेतन दे दिया गया है. इसमें वरिष्ठ शिक्षकों को कनिष्क शिक्षको से कम वेतन दिया जा २हा है जो बहुत बडी विसंगति है। प्रान्तीय संगठन मंत्री भगत सिंह भण्डारी ने कहा कि चयन प्रोन्नत वेतनमान में वेतनवृद्धि देने का स्पष्ट भाषा में शासनादेश जारी किया जाएगा। जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा ने कहा कि शासन को जूनियर शिक्षकों के संन्बन्ध में स्पष्ट नीति का निर्धारण किया जाना चाहिए। पृथक संचालित उच्चीकृत विद्यालयों के लिए अलग से अनुदान की व्यवस्था की जाय। जिला मंत्री मुकेश काला ने बैठक में गोल्डन कार्ड में आ रही विसंगतियों को दूर करने की शासन से मांग की है।

बैठक में उपस्थित प्रान्तीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी भगत भण्डारी, दीवान सिंह रावत, जनपदीय पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयचन्द्र आर्य, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री सतीश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष संजय लखेडा जी, पदमेन्द्र लिंगवाल, ब्लाक दुगड्डा ब्लाक मंत्री भोपाल सिंह रावत, चन्द्रमोहन बिष्ट, सुरेन्द्र रावत, मनोज रावत, लक्ष्मण नेगी, दीपक बडथ्वाल, पवन देवलियाल, अनिल भट्ट, रजनीश, मेहरबान सिह, लक्ष्मण सिंह रावत, सन्तोष गुंसाई, अध्यक्ष यमकेश्वर, मेहरबान सिंह बिष्ट, जनपद पदाघिकारी दरबान सिंह विष्ट, मनोज राणा, दिनेश नेगी, मधूसूदन धस्माना, पूरन सिंह रावत, राकेश सिंह, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुंवर सिहं राणा, संचालन जिला मंत्री मुकेश काला द्वारा किया गया।