leopard-in-Pithoragarh

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीक आठगांव सीलिंग क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक मादा तेंदुए का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त सूचना के मुताबिक पिथौरागढ़ के आठगांव सीलिंग क्षेत्र के जंगल में बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों को एक तेंदुआ मृत अवस्था में दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर मुख्यालय में रेंज कार्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। इस दौरान यह चर्चा जोरों पर रही कि तेंदुए को गोली मारी गई है। पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए के विभिन्न अंगों से सैंपल लेकर बरेली और देहरादून भेजे गए हैं।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मृत तेंदुआ मादा है और उसकी उम्र डेढ़ से दो साल के बीच है। उसके सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद उसके सैंपल बरेली और वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।