नैनीताल : नैनीताल जनपद के अंतर्गत ओखलकांडा ब्लॉक के दूरस्थ गांव खनस्यू में मोर्निंग वाक के लिए गई एक युवती पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी ले जाया गया। जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक खनस्यू गाँव की 20 वर्षीय युवती उमा, बुधबार सुबह मोर्निंग वाक के लिए घर से बाहर गई थी. इसीबीच अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। युवती द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े, यह देख तेंदुआ युवती को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इस हमले में उमा के सिर, हाथ और चेहरे पर तेंदुए के पंजों से गहरे घाव बन गए हैं। खनस्यू में प्राथमिक उपचार कराने के बाद युवती को हल्द्वानी ले जाया गया। युवती की हालत खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें: