नोएडा : केनरा बैंक की नोएडा सेक्टर 6 स्थित शाखा में मंगलवार की सुबह भीषण आग लगने से अचानक अफरातफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 11 बजे केनरा बैंक की नोएडा सेक्टर 6 स्थित शाखा में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिस समय बैंक में आग लगी उस समय खाताधारक और कर्मचारी बैंक के अंदर ही मौजूद थे।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में बैंक के महत्वपूर्ण दस्तावेज और कंप्यूटर आदि जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि बैंक का स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षित है। आग से कितना नुकसान हुआ है इसका अंकल बैंक के अधिकारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
एटीएस की निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा, दो की मौत, एक इंजीनियर घायल