ग्रेटर नोएडा : सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित कर दिए गए. इस बार यूपी की दो बेटियों हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 500 में से 499 नंबर हासिल कर संयुक्त रूप से CBSE टॉप किया है। यही नहीं 500 में से 498 नंबर हासिल कर तीन लड़कियां संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 18 बच्चे हैं, जिनमें से 11 लड़कियां हैं। इस तरह पहले तीन स्थान पर कुल 16 लडकियाँ हैं। कुल मिलाकर एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। नोएडा के विश्व भारती पब्लिक स्कूल की छात्रा गरिमा शर्मा और एपीजे स्कूल के इबादत सिंह बक्शी ने 497 अंक प्राप्त कर 18 बच्चों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त कर गौतमबुद्ध नगर जनपद का नाम रोशन किया है. यही नहीं गौतमबुद्ध नगर जनपद के 50 से ज्यादा बच्चों ने 500 में से 490 अंक पाप्त किये हैं.
ग्रेटर नोएडा के स्कूलों का रिजल्ट
ग्रेटर नोएडा के स्कूलों के बच्चों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लगभग सभी स्कूलों का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। यहाँ भी लड़कियों का जलवा कायम रहा।
ड़ीपीएस स्कूल : ग्रेटर नॉएडा के ड़ीपीएस स्कूल का रिजल्ट 100% रहा. छात्र जुनैद अख्तर ने 99.2% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है. वहीँ रिधिमा सिरोही 98.6% अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही. इसके अलावा ड़ीपीएस स्कूल की छात्रा शिवानी सुंदरियाल ने 92% अंक हासिल किये हैं.
रयान इंटरनेशनल स्कूल: रयान इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट भी 100% रहा. यहाँ श्रुति सिंह ने 97.2% अंक प्राप्त कर टॉप किया. जबकि लवनीत नागर 96.2% अंकों के साथ दूसरे तथा अनिमेष जैन 96% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
राम ईश इंटरनेशनल स्कूल : राम ईश इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षाफल भी 100% रहा इसमें अनुष्का आनंद ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं ग्रामीण क्षेत्र के चीरसी गांव के रहने वाले हनी शर्मा ने 96. 6% अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया।
जेपी इंटरनेशनल स्कूल : जेपी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस बार कुल 123 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से सभी पास हुए। छात्र प्रशांत कुमार 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रहे, वहीं 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ यश जैन द्वितीय स्थान और 96.2 अंकों के साथ दीक्षा पचौरी तृतीय, 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ अंचल भाटी चौथे स्थान पर रहीं।
ग्रेटर वैली स्कूल : ओमेगा-टू स्थित ग्रेटर वैली स्कूल का परीक्षाफल भी शत प्रतिशत रहा। विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ह्यूमैनिटिज की यशिका कपासिया ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, कॉमर्स के शुभम चौहान ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा विज्ञान वर्ग के आदित्य सिंह ने 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
कौशल्या र्वल्ड स्कूल : कौशल्या र्वल्ड स्कूल का परीक्षा फल भी शत प्रतिशत रहा, जिसमें छात्राओं का प्रदर्शन सवरेत्तम रहा। कॉमर्स वर्ग में दिक्षा सिंह ने 91.8 प्रतिशत तथा सिमरन ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि विज्ञान वर्ग में तन्वी ने 92.2 तथा अंशिका ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल : बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा का रिजल्ट शानदार रहा। विज्ञान वर्ग की छात्रा आयुषी मिश्रा ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है। विज्ञान वर्ग के छात्र हषरुल थरेजा 96.2 अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे, वहीं विज्ञान वर्ग की ही छात्रा दिशा त्यागी 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे, 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग की छात्रा ज्योत्सना गुप्ता चौथे स्थान पर रहीं। वहीं कॉमर्स वर्ग में उपहारिका शर्मा ने 94 प्रतिशत अंक पाकर कॉमर्स वर्ग में स्कूल टॉप किया है।
यह भी पढ़ें:
यूपी की इन दो बेटियों ने संयुक्त रूप से किया सीबीएसई टॉप, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ