Bhagwati-Memorial-School

श्रीनगर गढ़वाल : भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। स्कूल की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस मौके पर बच्चों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार श्रीनगर, सुनील राज तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा नन्द मैठाणी एवं प्रो. मदन मोहन सेमवाल थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा गढ़वाली, कुमांऊनी सहित विभिन्न प्रदेशों के लोकनृत्य प्रस्तुत किये गए। साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जल प्रदुषण पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा बच्चों द्वारा वीर बालकरण नाटक का मंचन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती उषा नौटियाल तथा प्रधानाचार्या श्रीमती प्रभा बहुगुणा द्वारा विद्यालय के पूर्व छात्रों डॉ. अनिरुद्ध नेगी एवं इसी वर्ष आईएएस के लिए चयनित महेंद्र रावत को बैच अलंकरण कर सम्मानित किया गया।

Bhagwati-Memorial-School-sr

बतादें कि इस विद्यालय के पूर्व छात्र आयुष बहुगुणा अपने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी में चयनित हुए, पूर्व छात्रा वन्दना भट्ट एमबीबीएस पूर्ण कर वर्तमान में एमडी कर रही है। जबकि पूर्व छात्र अनिरुद्ध नेगी एमबीबीएस पूर्ण कर बेस अस्पताल श्रीनगर में इंटर्न डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एक और पूर्व छात्र महेन्द्र रावत का चयन इसी वर्ष आईएएस में हुआ है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सुनील राज ने कहा कि विद्यालय में पढने वाले छात्र-छात्राएं भविष्य में भी इसी तरह उच्च पदों पर चयनित होंगे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्र डॉ. अनिरुद्ध नेगी एवं महेन्द्र रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। डॉ. अनिरुद्ध नेगी ने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बहुत अच्छा है, शिक्षक/शिक्षिकाएं विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता की एक मात्र कुंजी कठिन परिश्रम एवं दृढ़ संकल्प है। कार्यक्रम का संचालन कनिष्का डिमरी एवं हिमानी गोदियाल ने किया।

 

यह भी पढ़ें:

CBSE 12Th RESULTS:  नोएडा के दो बच्चे टॉप 3 में, ग्रेनो के ज्यादातर स्कूलों का परीक्षाफल रहा शतप्रतिशत