पौड़ी गढ़वाल : मनोज जुगराण एक बार फिर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। जिला मुख्यालय में उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी के दो दिवसीय जिला अधिवेशन के दौरान मगलवार को कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए चुनाव संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर मनोज जुगरान व रीना रावत और कोषाध्यक्ष पद पर पूरन सिंह व हर्षवर्धन के बीच मुकाबला हुआ। विकास खण्ड कल्जीखाल के मनोज जुगरान ने रीना रावत को 305 मतो से पराजित कर लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया। वहीँ कोषाध्यक्ष पद पर पूरन सिंह ने हर्षवर्धन को 340 मतों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। जबकि मंत्री पद पर दीपक नेगी निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
अधिवेशन के पहले दिन सोमवार को शिक्षकों की समस्याओं, घटती छात्रसंख्या बढ़ाने के उपाय, शिक्षा की गुणवत्ता सहित विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री नंदन सिंह रावत, बीईओ कल्जीखाल व विभागीय निर्वाचन अधिकारी इदरीश अहमद, जनक सिंह राणा, निर्वाचन अधिकारी वीर बंसत डंडरियाल, बलवंत सिंह अधिकारी, प्रदीप रावत, अशोक भट्ट, नवीन डोभाल, गणेश काला, ललित मोहन बिष्ट आदि मौजूद रहे।
देवभूमि संवाद.कॉम के लिए पौड़ी से जगमोहन डांगी