hidden-camera

नई टिहरी : उत्तराखंड के एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक नई टिहरी स्थित एक होटल के कमरे में हिडन कैमरा लगा हुआ पाया गया। कैमरा पंखे के अंदर छुपा कर लगा रखा था। पर्यटकों की शिकायत पर पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली से कुछ पर्यटक नई टिहरी घूमने आये थे। जिन्होंने ऑनलाइन बुकिंग द्वारा नई टिहरी के एक होटल में 2 कमरे बुक कराये थे। रात को जब सब सो रहे थे तभी उन्हें पंखे के अंदर से हल्की से लाइट आती दिखाई दी। जिस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत होटल मेनेजर से की। परन्तु होटल मनेजर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद पर्यटकों ने पुलिस को इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने होटल में छापा मारा। पुलिस ने पहले होटल मैनेजर से पूछताछ की और फिर कमरे की जांच कर कमरे का पंखा निकालकर उसमें फिट किया गया कैमरा और एडप्टर को कब्जे में ले लिया। पर्यटकों की शिकायत पर पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। होटल मालिक से पूछताछ की जा रही है।