नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. इस मैच को भारत पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी देख रहे हैं. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही है. टीम इंडिया ने 34.4 ओवरों में अब तक 1 विकेट के नुक्सान पर 202 बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक ललगा दिया है. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 57 रनों के निजी स्कोर पर वाहब रियाज़ की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उनकी जगह कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा का साथ देने के लिए मैदान पर आये हैं. इस मैच में शिखर धवन की जगह विजय शंकर को शामिल किया गया है. रोहित शर्मा ने आज शुरू से आक्रामक रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली. रोहित शर्मा ने अब तक 86 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौकों की मदद से शानदार 119 रन बना लिए हैं. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया में 35 ओवरों में 1 विकेट पर 207 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा 119 और कप्तान विराट कोहली 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभी अभी रोहित शर्मा 140 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को भेजा गया है. अब तक टीम इंडिया ने 42 ओवर में 2 विकेट पर 261 रन बना लिए है.
विश्व कप में भारत-पाकिस्तान तक 7वीं बार आमने-सामने हैं. अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में हर बार टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की है.