उत्तराखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से युमनोत्री हाईवे पर जगह जगह भूस्खलन होने से से मार्ग बंद हो गया। मौसम विभाग की माने तो, पहाड़ों मे बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। अगले 48 घंटों मे कुमाऊं में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। पहाड़ों के बदलते मौसम से मैदानी क्षेत्रों ने राहत महसूस होने लगी है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से काफी नुकसान हो रहा है। कल रात भारी बारिश से पिथौरागढ़ में एक मकान ध्वस्त हो गया, हालांकि मकान मे रहने वाले लोग सुरक्षित हैं। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर डाबरकोट के पास भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। हालांकि गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड यात्रा अभी सुचारू रूप से चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों मे देहरादून सहित उत्तराखण्ड के अन्य क्षेत्रों खासकर कुमाऊं में भारी से भारी बारिश का अनुमान है।