International-yoga-day

ग्रेटर नोएडा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आगामी 21 जून को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में भव्य योगा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में एक हजार से अधिक लोग योग करेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में 21 जून को होने वाले योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्राधिकरण एसीईओ दीप चंद ने बताया कि स्पोर्टस काम्पलेक्स में योग दिवस में प्रतिभाग करने वाले एक हजार प्रतिभागिओं के लिए योगा मैट की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा प्रतिभागियों को टी-शर्ट भी वितरित की जाएगी। योग दिवस में प्राधिकरण के अधिकारी,  कर्मचारियों के अलावा शहर के लोग भाग लेंगे। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने आदेश जारी कर प्राधिकरण के सभी कर्मचारियों को स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने को कहा है।

इसके अलावा जेवर कस्बे में भी बहुत बड़े स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह ने बुधवार को यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह व स्पोर्टस कॉम्लेक्स के अधिकारियों के साथ बैठक की।