फीफा फुटबाल वर्ल्ड कप 2018 के पहले नॉकआउट मुकाबले में आज फ्रांस ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसके साथ ही स्टार फुटबॉलर लियोंन मेसी का अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप दिलाने का सपना भी टूट गया है। इस जीत के साथ फ्रांस क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। फ़्रांस की जीत के हीरो रहे 19 वर्ष एमबापे, जिसने 64वें मिनट और फिर 68वें मिनट में दो गोल दाग कर 2-2 से बराबरी पर चल रही अपनी टीम को 4-2 से आगे कर निर्णायक बढ़त दिलाई। अर्जेंटीना का स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस मैच में एक भी गोल नहीं कर पाया। फुटबॉल वर्ल्ड कप इतिहास में फ़्रांस अर्जेंटीना को ने पहली बार हराया है।
मैच के 13वें मिनट में अर्जेंटीना के मार्को रोजो द्वारा एमबापे को डी के अंदर गिराने के लिए फ्रांस को पेनल्टी दी गई। फ़्रांस के ग्रीजमैन ने बिना कोई गलती किये पेनल्टी किक से अपनी टीम के लिए मैच का पहला गोल किया गया। इसके बाद अर्जेंटीना की टीम ने 41वें मिनट में एंजेलो डी मारिया ने बेहतरीन मैदानी गोल दागते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा लेकिन हाफ टाइम के 3 मिनट बाद ही अर्जेंटीना के लियोनन मेसी ने शानदार बॉल बनाकर साथी खिलाड़ी मेर्काडो बढ़ाई, जिस पर गोल मारते हुए मेर्काडो ने अर्जेंटीना को मैच में 2-1 की बढ़त दिला दी।
लेकिन इसके 9 मिनट बाद ही फ्रांस के बेंजामिन पवार्ड ने 57वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद 19 वर्षीय एमबापे ने अपना जलवा दिखाया और 64वें मिनट में शानदार गोल कर फ्रांस को 3-2 से आगे कर दिया। 4 मिनट बाद अपना दूसरा गोल दागते हुए एमबापे ने फ्रांस को 4-2 से आगे कर दिया। अर्जेंटीना के लिए सर्जियो एगुएरो ने इंजरी टाइम (90+3 मिनट) में तीसरा और आखिरी गोल कर हार का अंतर कम किया लेकिन अंत में 4-3 से जीत फ्रांस को मिली।