हॉकी

नीदरलैंड्स में खेली जा रही हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम राउंड रोबिन मुकाबला में भारतीय हॉकी टीम ने 8 बार की चैंपियन और मेजबान नीदरलैंड्स को शनिवार को 1-1 से ड्रॉ पर रोक कर चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच के चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में 47वें मिनट में भारत की ओर से मनदीप सिंह गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। भारत की यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह पाई और 55वें मिनट में थिएरी ब्रिंकमेन ने मैदानी गोल से नीदरलैंड्स को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। हालांकि भारत ने रेफरल की जरिए इस गोल को रद्द करने की मांग की, लेकिन विडियो अंपायर ने इसे खारिज कर दिया।

इसके बाद नीदरलैंड्स ने 58वें मिनट में एक मैदानी गोल के करके 2-1 की बढ़त हासिल की। भारत के रेफरल मांगने पर, मैच रेफरी ने फैसला भारत के पक्ष में सुनाया। इसके बाद नीदरलैंड्स ने 59वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। और भारत पर एक बार फिर से हार का खतरा मंडराने लगा। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने तीनों पेनल्टी कॉर्नर को बेकार कर 1-1 की बराबरी के साथ अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। जहाँ उसे ख़िताब के लिए रविवार को 14 बार की हॉकी चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है।

भारत ने इस हॉकी टूर्नामेंट में अब तक पांच मैच खेले हैं। जिसमें उसे  2 में जीत मिली जबकि 1 में हार झेलनी पड़ी। वहीं, 2 मैच भारत ने ड्रॉ खेले। इस तरह भारत ने पांच मैचों में 8 अंक लेकर खिताबी मुकाबले के फाइनल में जगह बनाई। ज्ञात हो की भारत ने अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से हराया था। इसके बाद भारत ने ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से पराजित किया। हालांकि, तीसरे मैचे उसे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। चौथा और पांचवां मैच भारत ने ड्रॉ खेला।