ग्रेटर नोएडा : उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा मंगलवार को डेल्टा 3 के सांई अक्षरधाम मंदिर में सांई कृपा सोसायटी’ द्वारा टिन शेड में समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के लिए संचालित “सांई अक्षरधाम विद्यापीठ स्कूल” में पढने वाले बच्चों को इस भयंकर गर्मी से राहत दिलाने हेतु स्कूल को एयर कूलर भेंट किया। उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” समय समय पर क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों को भली भांति निभाती आ रही है। फिर चाहे वह बीते मई महीने में कासना स्थित राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान के पास बनी झुग्गियों में आग से बेघर हुए परिवारों के करीब 250 लोगों की बढ़-चढ़ कर मदद करना हो या भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए शरबत वित्ररण कार्यक्रम हो, संस्था हमेशा ही जरुरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती है।
समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि निर्घन बच्चों के लिए इस स्कूल को संचालित करने वाली ग्रेटर नोएडा की संस्था सांई कृपा सोसायटी’ डेल्टा 3 द्वारा उनके पास स्कूल के लिए एयर कूलर की व्यवस्था करने हेतु आग्रह पत्र आया था. जिस पर संस्था की कार्यकारिणी ने टिन शेड में समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के लिए संचालित इस स्कूल की वास्तविक आवश्यकताओं की जानकारी लेने के बाद स्कूल को एयर कूलर देने का निर्णय लिया. जिसके बाद आज संस्था के सदस्यों ने खुद स्कूल पहुंचकर बच्चों के लिए एयर कूलर भेंट किया. इसके साथ ही स्कूल के बच्चों को बिस्कुट और जूस के डिब्बों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिकाओं ने उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। इस विद्यालय में 70 बच्चे पढ़ते हैं और चौथी कक्षा तक निशुल्क शिक्षा दी जाती है। किताबी ज्ञान के साथ- साथ बच्चों को सामान्य ज्ञान, सामान्य शिष्टाचार व साफ -सफाई के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जाती है। सभी अध्यापिकाएं निशुल्क पढ़ाती हैं और इन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित हैं।
इस मौके पर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, के एन कांडपाल, जैनेन्द्र रावत, ड़ीएस नेगी, तारा दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने कासना में 250 से ज्यादा पीड़ितों को कपड़े एवं खाने के पैकेट बांटे