ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के अन्तर्गत सोमवार सुबह करीब 06:20 बजे थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जैतपुर गोलचक्कर पर मुठभेड के उपरान्त दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, और भागने को कोशिश करने लगे। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त प्रवीन कुमार उर्फ पन्नू पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि दूसरे अभियुक्त पवन कुमार उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के बदमाश हैं।
दोनों अभियुक्तों पर बीते 28 जून को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से चार हजार अमेरिकी डालर (2,80,000 रूपये) लूटने का मामला दर्ज है। वाले शातिर बदमाशो के बारे में पुलिस को खबर मिलने पर आज तडके 05:55 बजे थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया था। लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गये। आरटी सैट से सूचना मिलते ही थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटी गई रकम चार हजार अमेरिकी डालर (2,80,000 रूपये) के अलावा एक सैंट्रो कार व अस्लाह बरामद हुआ है।
मुठभेड के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 618 से 620/18 धारा 307 (पु0मु0) भादवि व 25/27 आम्र्स एक्ट के अन्तगर्त पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1.प्रवीन कुमार उर्फ पन्नू पुत्र बुद्धन सिंह नि0 चूहडपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर। (घायल।
2.पवन कुमार उर्फ पप्पू पुत्र किरनपाल नि0 ननूआ का राजपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी
1.घायल अभियुक्त प्रवीण कुमार के कब्जे से लूटे गये दो हजार अमेरिकी डालर (1,40,000 रूपये), एक आधार कार्ड व एक सीएमपी 315 बोर मय दो जिन्दा व चार खोखा कारतूस नाजायज।
2.अभियुक्त पवन कुमार के कब्जे से लूटे गये दो हजार अमेरिकी डालर (1,40,000 रूपये) व एक सीएमपी 315 बोर मय तीन जिन्दा व चार खोखा कारतूस नाजायज।
3.घटना में प्रयुक्त एक कार सैन्ट्रों नं0 यूपी 16 एई 8960 (दोषपूर्ण नम्बर प्लेट जिसमें 1 व 0 का अंक गायब किया गया है)।
आपराधिक इतिहासः
1.मु0अ0सं0 219/18 धारा 392/411 भादवि थाना नालेज पार्क जिला गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 223/18 धारा 307 भादवि थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 618/18 धारा 307 भादवि थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 619/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 620/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर।