गायत्री

अन्तर्राष्टीय गायत्री परिवार शान्ति कुन्ज हरिद्वार द्वारा गायत्री परिवार शाखा, श्रीनगर की कल्याणेश्वर धर्म शाला मे एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गायत्री परिवार हरिद्वार के प्रतिनिधि रूप मे पधारे श्री दिनेश चन्द्र मैखुरी द्वारा की गयी। जिसमे राज्य पाल एवं मुख्य मंत्री से सम्मानित रा.इ.का. सुमाड़ी के शिक्षक अखिलेश चन्द्र चमोला को सांस्कृतिक विकास का अभिनव प्रयास के अंतर्गत भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे तहसील स्तर पर योग्यता क्रम मे आने वाले मेधावी छात्र छात्राओ को सम्मानित करने की जिम्मेदारी दी गयी।

दिनेश चन्द्र मैखुरी ने कहा अखिलेश चन्द्र चमोला अपने अध्यापन कार्य के साथ साथ नशा उन्मूलन बाल कवि सम्मेलन बाल प्रतिभा सम्मान समारोह वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमो को आयोजित करते रहते है। इनके इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमो को देखते हुये इन्हे तहसील स्तर पर मेधावी छात्र छात्राओ को सम्मानित करने का दायित्व दिया गया है ।अखिल विश्व गायत्री  परिवार शाखा श्रीनगर की संयोजिका प्रेम लता कालड़ा ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि चमोला को जिम्मेदारी मिलने से अधिक से अधिक छात्र छात्रायें भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे सम्मिलित होकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेगे। इस अवसर गायत्री परिजन श्रीनगर ने प्रसन्नता जाहिर की।

श्री चमोला ने कहा मेरा मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी का सम्मान करते हुये उन्हे बेहत्तर मंच देने के लिये प्रयास करना है। भावी पीढ़ी ही राष्ट की धरोहर हैं। मेरा हर सम्भव प्रयास रहेगा कि आने वाले समय मे वे किसी तरह की कठिनाई महसूस न कर सके। इस मौके पर वासु देव कालड़ा, प्रेम लता कालड़ा, आशा विष्ट, सुनीता उनियाल, सिद्धार्थ कालड़ा, शकुन्तला रावत, शुशीला रौथाण आदि ने भी अपने विचार रखे।