दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर से भी ऊपर पहुँच चुका है। रविवार सुबह से ही पूरे दिल्ली-एनसीआर को धुएं (स्मॉग) की चादर ने ढक रखा है। जिसकी वजह से यहाँ विजिविलिटी भी काफी काम हो गई है। इसकी वजह से फ्लाइट्स ऑपरेशन प्रभावित हुआ। रात और फिर सुबह हुई बारिश का दिल्ली-एनसीआर पर कोई असर नहीं दिखा। घरों से बाहर निकलते ही आँखों में जलन होने लग रही है। प्रदूषण और खराब मौसम को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद रखने के आदेश दे दिए है। जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पहले ही 5 नवम्बर तक दिल्ली के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया था। प्रदूषण की सबसे ज्यादा मार एनसीआर के गाजियाबाद शहर में दिखाई दे रही है। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 868 यानी बेहद खतरनाक लेविल तक पहुँच गया है। इसके अलावा दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हापुड़, बुलंदशहर समेत कई शहरों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स का लेवल गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।
रविवार दोपहर में दिल्ली-एनसीआर के शहरों में प्रदूषण लेवल की स्थिति
जगह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) स्थिति (डेटा सफर ऐप से)
दिल्ली 625 आपतकाल स्थिति
नोएडा 667 आपतकाल स्थिति
गुड़गांव 737 आपतकाल स्थिति
फरीदाबाद 501 खतरनाक
गाजियाबाद 868 बेहद खतरनाक
Pollution breaks all records in Capital Delhi and NCR as Air Quality Index touches the ‘unbreathable’ mark of 1000; adjoining districts of Uttar Pradesh, Punjab and Haryana too record dangerous levels of pollution #DelhiPollution #DelhiAirEmergency https://t.co/xb6LP32wnp pic.twitter.com/A8mGyoWbV5
— Doordarshan News (@DDNewsLive) November 3, 2019