पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन की 29 नवम्बर को पौड़ी नगर पालिका सभागार में आयोजित जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक में पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ व्यापक विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई गई। मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में आगामी 29 दिसंबर को पौड़ी के रामलीला मैदान में गढ़क्रांति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग में सभी उपस्थित कर्मियों को पदोन्नति में आरक्षण को जड़ से समाप्त किए जाने हेतु सहयोग किए जाने हेतु अपेक्षा की गई तथा 29 दिसंबर 2019 को गढ़वाल मंडल पौड़ी में होने वाले मण्डलीय गढ़क्रान्ति सम्मलेन को जन-जन तक प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ 01 दिसम्बर 2019 को मंडल मुख्यालय में सभी पदाधिकारियों के एवं सामान्य, ओबीसी वर्ग के जन प्रतिनिधियों, छात्र संघ पौड़ी, व्यापार संघ पौड़ी, अधिवक्ता संघ पौड़ी एवं नागरिक जनमंच पौड़ी आदि सभी संघों के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी आहूत की गई है। जिसमें आगामी 29 दिसंबर 2019 को रामलीला मैदान पौड़ी में होने वाले गढ़ क्रांति सम्मेलन की तैयारियों व अधिक से अधिक प्रतिभाग करने हेतु सभी से आह्वान किया जाएगा। ताकि पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में सभी को साथ लेते हुए गढ़क्रांति सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाया जा सके। इस अवसर पर जनपदीय अध्यक्ष सोहन सिंह रावत द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों से सदस्यता अभियान में तेजी लाने हेतु अनुरोध किया गया। तथा जनपदीय उपाध्यक्ष जयदीप रावत द्वारा बैठक में आए हुए सभी सदस्यों को संगठन को मजबूती प्रदान किए जाने के साथ अवगत कराया कि प्रमोशन में आरक्षण का आंदोलन जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन एवं अखिल समानता मंच के बैनर तले अपनी एकता और शक्ति का परिचय देने व गढ़क्रांति सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपेक्षा की गई। मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल द्वारा जनपद पौड़ी में होने वाले मंडलीय गढ़क्रांति सम्मलेन को तन मन और धन से सहयोग करने की अपेक्षा की गई। बैठक में जनरल ओबीसी जनपद अध्यक्ष जसपाल सिंह रावत, माध्यमिक शिक्षक संघ पौड़ी जनपदीय मंत्री भारत बिष्ट, रेवती नंदन डंगवाल, मिनिस्ट्रियल फेडरेशन, जनपदीय अध्यक्ष द्वारा अपने विचार रखे गए। तथा 5 दिसम्बर 2019 को कोटद्वार शाखा के गठन एवं श्रीनगर इकाई में भी जल्द बैठक किए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मियों द्वारा जनरल ओबीसी उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी जिंदाबाद के साथ बैठक का समापन किया गया।
बैठक का संचालन संजय नेगी, सह सचिव जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन, जनपद पौड़ी द्वारा किया गया. बैठक में सीताराम पोखरियाल मुख्य संयोजक, जयदीप रावत, कृपाल सिंह रावत, अनिल नेगी, जगबीर सिंह रौथाण, महावीर सिंह रावत, कुलदीप रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, कुलदीप रावत दीप कोठारी, विनय थपलियाल, अनिल नेगी, जगदंबा प्रसाद गैरोला, त्रिलोक नेगी, मंगल सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।



