नई दिल्ली: Central Board of Secondary Education (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की 2020 बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। CBSE ने मंगलवार को 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। जिसके अनुसार 15 फरवरी 2020 से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएँगी। 10वीं का आखिरी पेपर 20 मार्च 2020 जबकि 12वीं का 30 मार्च 2020 को होगा। डेटशीट देखने के लिए आप CBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी और प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं को अलग-अलग क्लियर करना होगा। एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंक सुरक्षित करने की आवश्यकता होगी।