delhi-election-2020

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। 08 फरवरी 2020 को दिल्ली में विधानसभा के लिए वोटिंग होगी. जबकि 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनाव सिंगल फेज में होगा। इसके लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 21 जनवरी होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 जनवरी रखी गई है।