employ-association-strike

श्रीनगर गढ़वाल: पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी इंपलाइज एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए दूसरे दिन भी श्रीनगर तहसील में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा ज्यादातर सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा पसरा रहा। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पर अमल नहीं होता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद सरकार द्वारा पदोन्नति में आरक्षण समाप्त नहीं कर रही है।

मंगलवार को सिचाई विभाग, लोकनिर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, राजस्व विभाग, सैल टैक्स, उत्तराखंड जल विद्युत निगम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, रेशम विभाग, स्वजल मिनिस्ट्री संघ के कर्मचारी हडताल धरने पर रहे. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता राकेश रावत, प्रान्तीय महामंत्री मिनिस्ट्रीय एसोसिएशन सिंचाई विभाग उत्तराखंड और संचालन शाखा महामंत्री मनोज भण्डारी एवं राकेश रावत ने संयुक्त रूप से किया। इसके अलावा जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर गढ़वाल के मीडिया प्रभारी कृष्ण उनियाल, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, राकेश सेमवाल, आशा राम पुरी, सौरभ नौटियाल, हरीश कुकरेती, प्रवेश बहुगुणा, सुनील थपलियाल, पूजा नेगी, संगीता रावत, सूशीला देवी, सुमन रावत, लक्ष्मी रावत, चन्द्र कला, शंकर कैन्थुला, संध्या रावत, मधु गुसाई, हिमांशु पटवाल, नितिन रतूडी, रतन सिंह जयाड़ा, देवानंद बहुगुणा, हेमंवती देवी, विवेक पुरोहित, कुलदीप सिंह नेगी, सुरेन्द्र कुमार गोदियाल, पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।