सतपुली : तहसील सतपुली में 15वें दिन पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने को लेकर जनरल ओबीसी कर्मचारी धरना स्थल पर डटे रहे। आज मंगलवार को जिला समन्वयक सीताराम पोखरियाल धरना स्थल पर पहुचें जिनकी उपस्थिति में सतपुली इकाई का गठन किया गया। सतपुली इकाई में सर्वसम्मति से मनीष नौटियाल को अध्यक्ष, प्रशान्त घिल्डियाल को सचिव व मुकेश सेमवाल को वित्तीय सचिव बनाया गया। उसके बाद कर्मचारियों ने सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला समन्वयक सीताराम पोखरियाल ने कहा कि सतपुली में इसी माह एक विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा और सरकार को नींद से जगाने का कार्य किया जायेगा।
धरना स्थल पर अतुल बलोदी, मुकेश सेमवाल, गौतम डिमरी, सतेन्द्र चौहान, जयसिंह, यशपाल सिंह, आईपी शाह सहित कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।