ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। शहर के अल्फ़ा-1 सेक्टर में रहने वाले एक शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। रेल विहार अल्फ़ा-1 की आवासीय सोसाइटी में रहने वाले एक 31 वर्षीय व्यक्ति को शनिवार देर रात कोरोना वायरस (COVID-19) का पॉजिटिव पाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति हाल ही में दुबई से लौटा था और उसका नमूना 18 मार्च को परीक्षण के लिए ले जाया गया था। स्वास्थ्य अधिकारियों को नेशनल सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल द्वारा शनिवार रात लगभग 9.30 बजे सूचित किया गया कि वह व्यक्ति कोरोना (COVID-19) पॉजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) के आइसोलेशन वार्ड में रखने के लिए उसके घर एक टीम भेज दी है। उन्होंने कहा, ‘हमें अभी रिपोर्ट मिली है कि वह व्यक्ति COVID-19 पॉजिटिव हैं। हमारी टीम उसे GIMS में स्थानांतरित करने के लिए गई है। वह दुबई से लौटा था और कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उसका नमूना एकत्र किया गया था।
वह आदमी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फ़ा-1 स्थित रेल विहार, सोसायटी में रहता है और स्वास्थ्य अधिकारी उस सोसायटी के सभी निवासियों को होम क्वारंटाइन के तहत रखने जा रहे हैं। सैनिटाइजिंग का काम पूरा होने तक सोसाइटी को अस्थायी अवधि के लिए सील कर दिया जाएगा। यह ग्रेटर नोएडा का पहला मामला है, जबकि गौतमबुद्ध जिले का छठा मामला है। हालाँकि जिले में अब तक कोरोनो वायरस के प्रकोप से कोई मौत नहीं हुई है।
Gautam Budh Nagar CMO, Anurag Bhargav: A 31-year-old resident of Greater Noida has been tested positive for #CoronaVirus. He had returned from Dubai.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2020
यह भी पढ़ें:
बिहार में कोरोना वायरस से पहली मौत, 38 साल के शख्स ने तोड़ा दम