cm-trivendra

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में कोरोना को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिये प्रदेशवासियों को धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर वीडियो शेयर कर कहा कि प्रदेशवासियों के सहयोग के कारण ही हम कोरोना महामारी को नियंत्रित रखने में सफल रहे हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते लॉकडाउन का एक महीना बीत चुका है। मैं प्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिस प्रकार उन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन का परिचय देते हुए सरकार का सहयोग किया है आज उसी का परिणाम है कि हम राज्य में कोरोना संक्रमण बढने की दर को काफी कम रखने में सफल रहे हैं। कोरोना मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए आगे भी हमें आपसे इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम जल्द ही कोरोना को हराने में सफल होंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में पहला कोरोना मरीज 15 मार्च को मिला था। इसके बाद राज्य सरकार ने स्कूल व कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री ने पहले जनता कर्फ्यू और फिर पूरे देश को लॉकडाउन किया। तब से आज तक एक महीना एक दिन हो गया है। उन्होंने कहा कि मैं सर्वप्रथम प्रदेशवासियों का धन्यवाद देना चाहूंगा, जिस संयम अनुशासन से उन्होंने सहयोग दिया, उसी का परिणाम रहा कि उत्तराखंड आज कोरोना की रोकथाम में देश में तीसरे नंबर पर है।

प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते लॉकडाउन का एक महीना बीत चुका है। मैं प्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिस प्रकार उन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन का परिचय देते हुए सरकार का सहयोग किया है आज उसी का परिणाम है कि हम राज्य में कोरोना संक्रमण बढने की दर को काफी कम रखने में सफल रहे हैं। कोरोना मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए आगे भी हमें आपसे इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम जल्द ही कोरोना को हराने में सफल होंगे।पुनः से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।#IndiaFightsCorona

Posted by Trivendra Singh Rawat on Thursday, 23 April 2020