सतपुली : कोरोना महामारी के चलते बीते 23 मार्च को सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया। देश में लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड प्रदेश के कई लोग देश के विभिन्न हिस्सों में फंस गए हैं। उत्तराखंड से बाहर फसें लोग देश के विभिन्न स्थानों में काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं, और मानसिक तनाव में हैं जिससे कि उनके घर के लोग भी परेशान हैं।
आज लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत व पौडी विधायक मुकेश ने इन लोगो की सुध लेते हुए उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि लॉकडाउन होने पर उत्तराखंड प्रदेश के कई लोग देश के विभिन्न स्थानों में फसें हुए हैं। और दूरभाष के माध्यम से हमें सम्पर्क कर बता रहे है कि वो लोग वहाँ पर भोजन व आवास के आभाव में मानसिक रूप से टूट चुके हैं। दोनों विधायको ने मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर अनुरोध किया कि ऐसी परिस्थिति में इन सभी लोगो को उत्तराखंड लाने का सार्थक प्रयास किया जायें।