14 corona positive in noida

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहाँ अब अस्पतालों में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आने लगे हैं। सोमवार को जिला सर्विलांस अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार नोएडा के जिला अस्पताल में लेबर रूम में तैनात एक आया कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, वहीँ सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड PGI में 4 स्टाफ नर्स, एक वार्ड बॉय तथा एक कैंटीन कर्मचारी सहित कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके आलावा ईएसआई, चौड़ा गाँव, निठारी, चोटपुर सेक्टर-63, कुलेसरा,जोंनचाना तथा ग्रेटर नोएडा के पाई-1 के मरीजों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सोमवार को मिले कुल 186 नमूनों में से 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 172 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है। जिले में एक साथ इतने मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।